Jabalpur News: 7 दिनों में 5 हजार से ज्यादा महंगा हुआ सोना

Jabalpur News: Gold became more expensive by more than 5 thousand in 7 days

Jabalpur News: 7 दिनों में 5 हजार से ज्यादा महंगा हुआ सोना

नई दिल्ली/ जबलपुर। सोने के भाव में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। बीते एक हफ्ते में ही 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 5,010 रुपये तक बढ़ी है। देश में 10 ग्राम सोने का भाव 95000 से ऊपर चला गया है। वहीं, अगर 22 कैरेट सोने की बात करें तो इसकी कीमत एक हफ्ते में 4600 रुपये तक बढ़ी है।

दिल्ली में जहां एक तरफ 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 95,820 रुपये है। वहीं, इतने ही ग्राम का 22 कैरेट सोना 87,850 रुपये में बिक रहा है। भोपाल में 22 कैरेट सोने की कीमत 87,750 है। वहीं, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 95,720 रुपये है। 

एक्सपर्ट और स्थानीय ज्वेलर्स का कहना है कि मलमास और वैश्विक बाजार में अनिश्चितता के चलते लोग सोना-चांदी में निवेश को ज्यादा सुरक्षित मान रहे हैं। इसी वजह से बाजार में इनकी मांग और कीमत बढ़ी है।

सोने की इस बढ़ती कीमत को देखते हुए भले ही इस बात की आशंका जताई जा रही है कि शायद आने वाले कुछ समय में 10 ग्राम सोने का भाव 1 लाख रुपये तक पहुंच सकता है।